Rovman Powell DRS decision : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में रोमांचक जीत हासिल की। उन्होंने आखिरी गेंद पर जाकर 1 रनों से ये मुकाबला अपने नाम किया। हालांकि उनकी इस जीत के बाद क्रिकेट के एक खास नियम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन समेत कई लोगों ने इस नियम पर सवाल उठाया है।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे। हालांकि रोवमैन पॉवेल गेंद को सही तरह से खेल नहीं पाए। गेंद उनके पैड पर जाकर लगी और भुवनेश्वर कुमार के अपील करने पर उन्हें आउट करार दे दिया गया। इसके बाद जब मामला तीसरे अंपायर के पास पहुंचा तो वहां पर भी उन्हें आउट पाया गया।
हालांकि अगर रोवमैन पॉवेल को थर्ड अंपायर नॉट आउट करार दे देते, तभी राजस्थान ये मुकाबला हार जाती। इसकी वजह ये है कि क्रिकेट में ये नियम है कि पगबाधा आउट दिए जाने के बाद लेग बाई के रन काउंट ही नहीं होते हैं। अगर मैदान में मौजूद अंपायर पगबाधा आउट दे देता है तो लेग बाई के रन नहीं गिने जाएंगे, भले ही रिव्यू के बाद बल्लेबाज को थर्ड अंपायर नॉट आउट करार कर दे। ऐसे में अगर रोवमैन पॉवेल को थर्ड अंपायर नॉट आउट देते तो तब भी सनराइजर्स मुकाबला जीत जाती, क्योंकि उनके दौड़े हुए लेग बाई के रन काउंट ही ना होते।
डेल स्टेन ने की नियमों में बदलाव की मांग
वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन ने इस नियम पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
हमें बेसबॉल स्टाइल में खेलने की जरुरत है। जब तक खेल रुक ना जाए, गेंद को डेड मत समझिए। इसलिए अगर आप बैटिंग कर रहे हैं तो रन के लिए भागिए और फील्डिंग कर रहे हैं तो फिर गेंद को पकड़िए। इसके बाद हमें पगबाधा और कैच आउट पर ध्यान देना चाहिए। अगर बल्लेबाज आउट है तो आउट है और अगर नहीं आउट है तो फिर रन मिलना चाहिए।
आपको बता दें कि इस नियम को लेकर कई बार सवाल उठे हैं। डेल स्टेन के अलावा भी लोगों ने इस नियम के खिलाफ ट्वीट किया है।