SRH के पूर्व कोच ने हार्दिक पांड्या की बड़ी गलती का किया खुलासा, कहा इस वजह से हारे मैच

बुमराह से शुरुआत में गेंदबाजी नहीं कराई गई (Photo Credit - IPLT20)
बुमराह से शुरुआत में गेंदबाजी नहीं कराई गई (Photo Credit - IPLT20)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पावरप्ले में सिर्फ एक ही ओवर करवाया और उनको हेनरिक क्लासेन के लिए रोककर रखा। इस रणनीति की वजह से SRH की टीम मैच में काफी आगे हो गई।

दरअसल जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के दौरान पारी का चौथा ओवर डाला। इसके बाद उनसे 12वें ओवर तक गेंदबाजी नहीं कराई गई और 13वें ओवर में उन्हें फिर से लाया गया, जब हेनरिक क्लासेन क्रीज पर आए। हालांकि तब तक सनराइजर्स हैदराबाद काफी रन बना चुकी थी और मैच में वो अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर चुके थे। मुंबई की तरफ से सबसे इकोनॉमिकल गेंदबाजी बुमराह ने ही की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 36 रन दिए लेकिन बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए।

जसप्रीत बुमराह से पावरप्ले में 2 ओवर डलवाना चाहिए था - टॉम मूडी

टॉम मूडी के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को आखिर के लिए रोककर रखना सही फैसला नहीं था। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

जब आपके पास इस फॉर्मेट में दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज मौजूद है, तब भी आपने उससे पहले 10 ओवरों में सिर्फ एक ही ओवर करवाया। उनसे उनका दूसरा ओवर 13वें ओवर में जाकर कराया, जो काफी असाधारण चीज है। तब तक गेम आपसे बहुत दूर जा चुका था। अगर वो पहले या दूसरे ओवर में स्विंग गेंदबाजों से गेंदबाजी कराते तो मुझे समझ में आता लेकिन जसप्रीत बुमराह से दो ओवर गेंदबाजी करानी चाहिए थी क्योंकि वो काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन 246 रन तक ही पहुंच पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now