IPL 2024: आईपीएल 2024 का 47वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें श्रेयस अय्यर की टीम ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/9 का स्कोर बनाया था, जिसे केकेआर ने 16.3 ओवरों में महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही थी। 37 के योग तक उसके तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद ऋषभ पंत ने पारी को सँभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 27 रनों का ही योगदान दे पाए। अंतिम ओवरों में कुलदीप यादव ने अपनी बल्लेबाजी के जरिये फैंस का मनोरंजन जरूर किया और नाबाद 35 रनों की अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत डीसी सम्मानजनक टोटल खड़ा करने में सफल हो पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वरुण चक्रवती सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर स्पेल में महज 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।जवाबी पारी में केकेआर की ओर से बल्लेबाजी भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। फिल साल्ट ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए 33 गेंदों में 68 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर (33*) और वेंकटेश अय्यर (26*) ने भी अच्छी पारियां खेलीं। डीसी की एकतरफा हार को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं।दिल्ली कैपिटल्स को लेकर आये मीम्स पर एक नजर: View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि मौजूदा सीजन में केकेआर की यह छठी जीत रही। इस जीत की मदद से अब 9 मैचों के बाद उसके 12 पॉइंट्स हो गए हैं और वे प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।दूसरी तरफ, लगातार दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद, यह दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में छठी हार साबित हुई। अब डीसी के ऊपर भी टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अब उसे अपने बाकी तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करनी होगी, नहीं तो उसका टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर टूट जायेगा।