Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/3 का स्कोर खड़ा किया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 35 के स्कोर तक अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इसके बाद ट्रैविस हेड और नितीश रेड्डी ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाये। हेड 44 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट गिरने के बाद भी रेड्डी ने अपनी तूफानी पारी जारी रखी और 42 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाये, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।
विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी बखूबी रेड्डी का साथ निभाया और महज 19 गेंदों में 42* रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इनकी पारियों की मदद से हैदराबाद की टीम 200 से ऊपर का टारगेट खड़ा कर पाने में सफल हो पाई। हैदराबाद की बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
SRH की पारी के बाद आये मीम्स और प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(अंपायरों को इस बार पेमेंट की जगह माल मिला है फूंकने को।)
(20 वर्षीय नितीश रेड्डी ने क्या कमाल की पारी खेली। एसआरएच एक समय 35/2 पर संघर्ष कर रही थी और उन्होंने आकर आरआर के खिलाफ 42 गेंदों में 3 चौकों और 8 छक्कों सहित 76* रन बनाए।)
(इस आईपीएल में दो बेहतरीन पारियां, जब टीम मुश्किल स्थिति में थी। नितीश रेड्डी एक खास खिलाड़ी हैं।)
(नितीश रेड्डी को तुरंत सभी प्रारूपों में अगले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में तैयार किया जाना चाहिए। प्रबंधन को आईपीएल के ठीक बाद बेहतरी के लिए उन्हें एनसीए भेज देना चाहिए। उन्हें कैलिस, फ्लिंटॉफ या वॉटसन जैसे विश्व स्तरीय ऑलराउंडरों के मार्गदर्शन में रहने का मौका देना चाहिए।)
गौरतलब हो कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है। उसे पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिये अब हैदराबाद को हर मैच को जीतने का प्रयास करना होगा।