IPL 2024: आईपीएल 2024 के आज डबल हैडर में दो अहम मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से धूल चटाई। दूसरी तरफ, दूसरे मुकाबले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध 98 रनों से बड़ी जीत हासिल की।
सीएसके को इस जीत से जबरदस्त फ़ायदा हुआ है और अब वो 12 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब किंग्स आठवें स्थान पर है। वहीं, श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर ने इस जीत की मदद से राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया है, जबकि एलएसजी पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
ऑरेंज कैप की दौड़ पर विराट कोहली अभी भी सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने अपने उम्दा प्रदर्शन से टॉप 3 में एंट्री ले ली है। दूसरी तरफ, पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक हो गई है और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अब दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं, जबकि केकेआर के वरुण चक्रवर्ती तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। हालाँकि, जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले नंबर पर हैं।
IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:
1) कोलकाता नाइटराइडर्स - 11 मैचों के बाद 16 अंक
2) राजस्थान रॉयल्स- 10 मैचों के बाद 16 अंक
3) चेन्नई सुपर किंग्स - 11 मैचों के बाद 12 अंक
4) सनराइजर्स हैदराबाद - 10 मैचों के बाद 12 अंक
5) लखनऊ सुपरजायंट्स - 11 मैचों के बाद 12 अंक
6) दिल्ली कैपिटल्स - 11 मैचों के बाद 10 अंक.
7) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 11 मैचों के बाद 8 अंक
8) पंजाब किंग्स - 11 मैचों के बाद 8 अंक
9) गुजरात टाइटंस - 11 मैचों के बाद 8 अंक
10) मुंबई इंडियंस - 11 मैचों के बाद 6 अंक
IPL 2024 में किन तीन बल्लेबाजों के हैं सबसे ज्यादा रन?
1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 11 मैचों के बाद 542 रन
2- ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स): 11 मैचों के बाद 541 रन
3- सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स): 11 मैचों के बाद 461 रन
IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट कौन से तीन गेंदबाजों ने लिए हैं?
1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 11 मैचों के बाद 17 विकेट
2- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स): 11 मैचों के बाद 17 विकेट
3- वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स): 11 मैचों के बाद 16 विकेट