IPL 2024: चौके-छक्कों की बारिश के बीच RCB की राह हुई मुश्किल, जानें क्या है सभी टीमों का पॉइंट्स टेबल में हाल, Virat Kohli टॉप पर बरकरार

IPL 2024
IPL 2024 में सभी टीमों की क्या स्थिति है और किसके पास है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप?

IPL 2024 Points Table Orange & Purple cap: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 30वें मैच में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली। सनराइजर्स हैदराबाद ने 287-3 का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए IPL का सर्वाधिक स्कोर बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने काफी प्रयास किया, लेकिन अंत में वो 25 रनों से इस मुकाबले को हार गए।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रैविस हेड ने शतक लगाया और हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ RCB के लिए दिनेश कार्तिक और कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अर्धशतक लगाया। गेंदबाजों के लिए यह मैच भूलने लायक रहा और सबसे ज्यादा इम्पैक्ट पैट कमिंस ने छोड़ा।

खैर, इस मैच के नतीजे से पॉइंट्स टेबल में कोई खास फर्क नहीं पड़ा। राजस्थान रॉयल्स पहले और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरी स्थान पर मौजूद हैं। इस हार के साथ जरूर RCB की राह IPL 2024 प्लेऑफ के लिए काफी मुश्किल हो गई है।

आइए नज़र डालते हैं IPL 2024 के 30वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों की क्या स्थिति:

1) राजस्थान रॉयल्स - 6 मैचों के बाद 10 अंक

2) कोलकाता नाइट राइडर्स - 5 मैचों के बाद 8 अंक

3) चेन्नई सुपर किंग्स - 6 मैचों के बाद 8 अंक

4) सनराइजर्स हैदराबाद - 6 मैचों के बाद 8 अंक

5) लखनऊ सुपर जायंट्स - 6 मैचों के बाद 6 अंक

6) गुजरात टाइटंस - 6 मैचों के बाद 6 अंक

7) पंजाब किंग्स - 6 मैचों के बाद 4 अंक

8) मुंबई इंडियंस - 6 मैचों के बाद 4 अंक

9) दिल्ली कैपिटल्स - 6 मैचों के बाद 4 अंक

10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 7 मैचों के बाद 2 अंक


IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज कौन से हैं?

1) विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 7 मैचों के बाद 361 रन

2) रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) - 6 मैचों के बाद 284 रन

3) संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) - 6 मैचों के बाद 264 रन


IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज कौन से हैं?

1) युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) - 6 मैचों के बाद 11 विकेट

2) जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) - 6 मैचों के बाद 10 विकेट

3) मुस्ताफिजुर रहमान (चेन्नई सुपर किंग्स) - 5 मैचों के बाद 10 विकेट

Quick Links