भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती विश्व के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में होती है, जिनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। कोहली जहाँ भी मौजूद होते हैं, वहां फैंस उनसे मिलने के लिए हमेशा आतुर रहते हैं। फिर चाहे इसके लिए उन्हें नियमों को ही क्यों ना तोड़ना पड़े। ऐसा ही मामला आईपीएल 2024 (IPL 2024) के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challenglers Bengaluru) की बल्लेबाजी के दौरान सामने आया।
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हो रहे इस मैच में विराट कोहली जब क्रीज पर उतरे, तो उसी दौरान एक फैन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान पर उतर आया और पिच तक पहुंचने में कामयाब रहा। इसके बाद उसने कोहली के पास पहुंचते ही उनके पैरों को छुआ और फिर उन्हें गले लगाने का भी प्रयास करता दिखा। इतनी देर में सुरक्षाकर्मी भी मैदान पर पहुंच जाते हैं और उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले जाते हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस मुकाबले की बात करें, तो आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए कप्तान शिखर धवन (45) की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 176 रन बनाये। टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए बेंगलुरु को 177 रनों का टारगेट मिला है।
टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बने
इस मुकाबले में बतौर फील्डर विराट कोहली ने एक खास मुकाम हासिल किया। पंजाब के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कैच लेते ही कोहली भारत की ओर टी20 क्रिकेट में एक फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए। दिग्गज खिलाड़ी ने अपने 378वें टी20 मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। टी20 फॉर्मेट में अब किंग कोहली के नाम 174 कैच दर्ज हो गए हैं। उनसे पहले इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आगे थे, जिनके नाम 336 टी20 मैचों में 172 कैच दर्ज थे।