KKR New Mystery Spinner: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को अपना नया चैंपियन जल्द ही मिलने वाला है। दरअसल, आईपीएल का खिताबी मुकाबला 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला जाएगा। जो टीम इस धमाकेदार मुकाबले को जीतेगी, वह चैंपियन बनेगी। इस मुकाबले से पहले केकेआर को नया मिस्ट्री स्पिनर मिला है, जिसका गेंदबाजी एक्शन सुनील नरेन की तरह ही है। इसका वीडियो भी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
केकेआर को मिला नया मिस्ट्री स्पिनर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से नए मिस्ट्री स्पिनर का वीडियो शेयर किया है, जो कोई और नहीं, बल्कि टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। वीडियो में अय्यर कैरेबियाई दिग्गज और अपनी आईपीएल टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान श्रेयस अय्यर ने काफी हद तक सुनील नरेन के एक्शन को कॉपी करने में सफलता हासिल की। फैंस भी अय्यर का यह वीडियो देख दंग हैं और वीडियो पर प्रतिक्रियाएं दी।
फैंस ने अय्यर की गेंदबाजी देख दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
(श्रेयस भाई आप तो हंस देते।)
(श्रेयस नरेन।)
(अब विरोधी हमारा कैसे सामना करेंगे? दो नरेन।)
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी कोलकाता के लिए आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 14 मैच में 2 अर्धशतक की मदद 345 रन बनाए हैं। अय्यर ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। ऐसे में वह फाइनल मुकाबले में भी केकेआर के लिए बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे।
वहीं, सुनील नरेन आईपीएल 2024 में बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से धमाका करते हुए 482 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने अब तक 16 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास फाइनल को जीतकर आईपीएल इतिहास में तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। हालाँकि, इसके लिए उसे सनराइजर्स हैदराबाद को रोकना होगा, जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।