Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग के 66वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होना है। एसआरएच के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला फिलहाल अभी तक शुरू नहीं हो पाया। दरअसल, इसका कारण हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश है। हालांकि अभी भी दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है लेकिन इसके लिए जल्द से जल्द बारिश को रूकना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच 5 ओवर के मुकाबले लिए कटऑफ टाइम 10:56pm का है। ऐसे में अगर बारिश जल्दी बंद नहीं हुई तो मुकाबला रद्द भी हो सकता है।
बारिश ने फैंस का मजा किया किरकिरा
हैदराबाद और गुजरात के बीच होने वाले इस मुकाबले में अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है, जो शाम 7 बजे होना था। वहीं, मैच शुरू होने का समय शाम 7.30 बजे था लेकिन बारिश लगातार जारी रही और मैच अभी तक तक शुरू नहीं हो पाया। हालांकि बीच में बारिश रूकी और टॉस का शमय शाम 8 बजे और मैच शुरू होने का समय 8:15pm रखा गया लेकिन बारिश दोबारा शुरू हो गई और मैच शुरू नहीं हो सका। जिसके बाद यह साफ हो गया कि मैच में अब ओवर की कटौती की जाएगी। ऐसे में अगर यह मुकाबला शुरू होना है तो बारिश को जल्द से जल्द रुकना होगा।
आपको बता दें कि बारिश के कारण अगर यह मुकाबला रद्द हुआ तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। हैदराबाद के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
एसआरएच के आईपीएल 2024 के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं। जिसमें 7 मैच अपने नाम किए हैं जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद के फिलहाल 14 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में टीम इस बार चाहेगी कि लम्बे समय से खिताब ना जीत पाने के सूखे को खत्म किया जाये।