IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम अपने घरेलू मैच विशाखापट्टनम में क्यों खेलेगी? सामने आई अहम वजह

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आगामी आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद
दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आगामी आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के शुरुआती 17 दिन के कार्यक्रम की घोषणा की। इसमें एक बात सामने आई कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) की टीम अपने शुरुआती दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी। इस अनचाहे कदम ने आईपीएल देखने वालों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया, क्योंकि दिल्‍ली का अरुण जेटली स्‍टेडियम टूर्नामेंट के पारम्परिक वेन्यू में से एक है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने दिल्‍ली के मैदान की मरम्‍मत का ध्‍यान रखते हुए मैच विशाखापट्टनम में कराने का फैसला किया है। बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग के कई मुकाबलों का आयोजन अरुण जेटली स्‍टेडियम करेगा। डब्‍ल्‍यूपीएल के दूसरे हाफ, जिसमें एलिमिनेटर और फाइनल शामिल है, उनकी मेजबानी अरुण जेटली स्‍टेडियम करेगा। बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी दोनों ने मैदान की परिस्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है। बता दें कि अरुण जेटली स्‍टेडियम पर एक के बाद एक 11 मैच खेले जाने हैं।

दिल्‍ली में 5 से 17 मार्च तक विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जाने हैं। डब्‍ल्‍यूपीएल की शुरुआत शुक्रवार से बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में होगी।

क्रिकबज को निर्णय लेने की प्रक्रिया से परिचित एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, 'हमें एहसास हुआ कि डब्‍ल्‍यूपीएल मुकाबलों के बाद मैदान को कुछ समय देना जरूरी है।' कई सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम अपने शेष पांच लीग मैच अरुण जेटली स्‍टेडियम पर ही खेलेगी।

बीसीसीआई ने कार्यक्रम को रिलीज करके कहा, 'विशाखापट्टनम में खेलने का फैसला फ्रेंचाइजी का था, लेकिन बोर्ड ने इसकी पुष्टि की। फ्रेंचाइजी ने अपने शुरुआती दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में आयोजित करने का चयन किया है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स 31 मार्च को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेलेगी और फिर 3 अप्रैल को इसी स्‍थान पर कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना करेगी।'

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस बार ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे और कप्तानी भी करेंगे। ऐसे में फैंस उनको वापस देखने के लिए भी काफी उत्साहित हैं।

Quick Links