All teams likely retention list for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन के इंतजार के बीच आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी होने में अब चंद घंटों का वक्त बचा है। गुरुवार की शाम को 5 बजे सभी टीमों के रिटेंशन प्लेयर्स से पर्दा हट जाएगा। जहां अब से कुछ ही घंटों के बाद सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंप देंगी। इस लिस्ट में किन-किन खिलाड़ियों का नाम होगा, ये जानने के लिए फैंस का उत्साह चरम पर है।
आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी होने में अभी भले ही कुछ ही समय बचा है, लेकिन इससे पहले ही सभी टीमों के रिटेंशन खिलाड़ियों का नाम उजागर होता हुआ दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कई बड़े खिलाड़ी रिटेन नहीं होंगे, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से लेकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम भी शामिल है।
सभी टीमों के संभावित रिटेंशन
इसके अलावा भी कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनको रिलीज किया जा रहा है। इसमें जोस बटलर से लेकर ट्रेंट बोल्ट और मिचेल स्टार्क से लेकर आंद्रे रसेल का भी नाम सामने आ रहा है। ऐसे में रिटेंशन लिस्ट देखना वाकई में दिलचस्प होने वाला है। तो चलिए आपको बताते हैं कि सभी 10 टीमों के संभावित रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।
1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, एमएस धोनी (अनकैप्ड)
2. दिल्ली कैपिटल्स (DC)
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेसर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (अनकैप्ड)
3. गुजरात टाइटंस (GT)
शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया (अनकैप्ड), शाहरुख खान (अनकैप्ड)
4. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा (अनकैप्ड), रमनदीप सिंह (अनकैप्ड)
5. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, आयुष बदोनी, मयंक शर्मा (अनकैप्ड), मोहसिन खान (अनकैप्ड)
6. मुंबई इंडियंस (MI)
हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, नमन धीर (अनकैप्ड)
7. पंजाब किंग्स (PBKS)
शशांक सिंह (अनकैप्ड), प्रभसिमरन सिंह (अनकैप्ड)
8. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल (अनकैप्ड)
9. राजस्थान रॉयल्स (RR)
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा (अनकैप्ड)
10. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी