Reasons why MI lost against GT: मुंबई इंडियंस के लिए इस IPL सीजन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है। अब तक खेले दोनों मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार की रात गुजरात टाइटंस ने उन्हें अहमदाबाद में हराया। लगातार दूसरी हार के बाद अब टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई होगी। खास तौर से GT के खिलाफ MI को जिस तरह से हार मिली वह उन्हें अधिक चुभने वाली है। टॉस जीतकर खुद MI ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और फिर अपने ही जाल में फंस गए। आइए जानते हैं इस मैच में MI की हार के तीन प्रमुख कारण क्या रहे।
#3 प्लेइंग इलेवन के चयन में चूक
हार्दिक पांड्या की वापसी पर MI की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तो तय था, लेकिन उन्होंने एक बड़ी चूक कर दी। पिछले मैच में तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले विग्नेश पुथुर को बाहर बैठाना उनकी बड़ी गलती थी। पुथुर ने दिखाया है कि वो विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं। विल जैक्स की जगह मुजीब उर रहमान को लाना भी बहुत बड़ी गलती थी। जैक्स स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी को मजबूती देते, लेकिन मुजीब गेंदबाजी को भी मजबूत नहीं कर पाए।
#2 बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी
MI ने दोनों ओपनर्स के विकेट काफी सस्ते में गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने 62 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसमें केवल सूर्यकुमार ही तेजी से रन बना सके। तिलक ने 36 गेंदों में 39 रनों की काफी धीमी पारी खेली। इसके बाद कप्तान हार्दिक भी 17 गेंदों में केवल 11 रन बना सके। इन दो बल्लेबाजों की धीमी पारियां MI को बहुत भारी पड़ गई।
#1 रोहित शर्मा का फ्लॉप शो
स्कोर का पीछा करते हुए MI को रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, उन्होंने एक बार फिर टीम को निराश किया है। दो चौके लगाकर उन्होंने पॉजिटिव शुरुआत की थी, लेकिन फिर मोहम्मद सिराज की अंदर आती गेंद को पूरी तरह मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए।
रोहित अब टीम पर बोझ बनते जा रहे हैं। उन्हें लगातार टीम में रखने से MI को काफी नुकसान हो रहा है। केवल बल्लेबाजी कर रहे रोहित लगातार फेल हो रहे हैं और उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को आजमाया भी नहीं जा रहा है। MI रोहित के बिना भी ऐसा कॉम्बिनेशन बना सकती है जिसमें ओपनिंग की उनकी समस्या का समाधान हो जाए।