Aakash Chopra SRH Flop Performance IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में अब हर मैच प्लेऑफ के नजरिए से काफी अहम हो गया है। जहां अब यहां से हर एक टीम की एक जीत या हार बाद में फायदेमंद या नुकसानदायक साबित होगी। ऐसे में यहां से कोई भी टीम हारना नहीं चाहेगी। इसी बीच लगातार एक के बाद एक हार से परेशान सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होने जा रहा है। जिसमें वो इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे।आकाश चोपड़ा ने बताया सनराइजर्स हैदराबाद के फ्लॉप रहने का कारणहैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के सामने आ रही समस्या को लेकर पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी बात रखी है। आकाश चोपड़ा ने साफ बता दिया है कि पैट कमिंस की कप्तानी में इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से कहां पर चूक हो रही है?चोपड़ा के अनुसार ऑरेंज आर्मी के खराब प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ी वजह ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा हैं। उनका कहना है कि अभिषेक शर्मा बिल्कुल भी लय में नहीं है तो वहीं ट्रेविस हेड सिर्फ पहले बैटिंग में ही रन बनाते हैं। बाद में बल्लेबाजी के दौरान यानी रनचेज के दौरान हेड प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इसी वजह से टीम को नुकसान हो रहा है।अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को बताया हार का कारणदिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,"इस टीम की सोच क्या हो सकती है? यह बेहद आश्चर्यजनक है कि अभिषेक शर्मा ने अब तक एक भी छक्का नहीं लगाया है। मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले साल 40 या 42 छक्के लगाए थे। ट्रेविस हेड रन चेज़ में रन नहीं बनाते हैं। वह पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बना सकते हैं, लेकिन रन चेज़ में उन्होंने बिल्कुल भी रन नहीं बनाए हैं, खासकर अगर यह एक बड़ा रन चेज़ हो।"इसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने टीम के अन्य बल्लेबाजों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा,"ईशान किशन पहले शतक के बाद ऐसा कुछ नहीं कर पाए हैं। बहुत सारी समस्याएं हैं। मेरा ध्यान एक बार फिर नितीश रेड्डी पर रहेगा क्योंकि अगर बल्लेबाजी लड़खड़ाती है, तो नितीश को रन बनाने की जरूरत है। आप एक पिलर की तरह खड़े रह सकते हैं, भले ही चारों ओर तूफान हो।"