Aakash Chopra Talked About Shreyas Iyer: इडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में देश-दुनिया के क्रिकेटर्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। लीग स्टेज के 44वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। केकेआर अपने पिछले दो मैचों में लगातार हार के बाद वापसी को बेकरार होगी तो दूसरी तरफ पंजाब पिछली हार के बाद बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करके नेट-रन रेट बढ़ाकर पॉइटंस टेबल में ऊपर की ओर बढ़ने को बेताब होगी।
आकाश चोपड़ा ने कोलकाता में श्रेयस की वापसी पर की बात
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स की टीम के प्रदर्शन पर अपने यूट्यूब चैनल पर बात की। आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर की कोलकाता में वापसी पर बात की और कहा,
"यहां बड़ी बात है, श्रेयस अय्यर कोलकाता वापस जा रहे हैं। ऐसा लग रहा था उन्हें पिछले मैच में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ा था। यह श्रेयस के लिए थोड़ा व्यक्तिगत मैच था। हालांकि, आप कोलकाता जा रहे हैं।"
"अब आप व्यक्तिगत रूप से इसे और भी अधिक महसूस करेंगे। श्रेयस अय्यर ने शायद पहले ही एक ट्वीट लिख दिया होगा और उसे ड्राफ्ट में रख दिया होगा - कोलकाता में वापस आना हमेशा अच्छा लगता है"
ओपनर बल्लेबाजों को बनाने होंगे रन - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या पर बात करते हुए कहा कि मेरे पास पंजाब के लिए एक सुझाव है। ओपनर बल्लेबाज को अगर अच्छी शुरुआत मिलती है तो वे थोड़ी देर तक बल्लेबाजी करें। कम से कम एक खिलाड़ी को थोड़ी देर तक बल्लेबाजी करनी चाहिए। दोनों बल्लेबाज शॉट मारना शुरू करते हैं तो पहले एक आउट होता है और फिर दूसरा। पॉवरप्ले खत्म होते ही दोनों खिलाड़ी पवेलियन लौट जाते हैं। आपको एहसास होता है कि दबाव बढ़ गया है।
आकाश ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस पर बात करते हुए कहा कि दूसरी तरफ श्रेयस को फिर से रन बनाने शुरू करने होंगे। पिछले तीन मैचों में उन्होंने सिंगल-डिजिट स्कोर बनाया है। आपके रन बनाए बिना यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह भी रन नहीं बना रहे हैं। आपको रन बनाने होंगे और खासकर यहां क्योंकि यहां स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी।