Aakash Chopra Talked About SRH Problems: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आज आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2025 का सीजन काफी खराब रहा है। हैदराबाद ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 2 में ही जीत का स्वाद चखा है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछला मुकाबला भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेला था। अब पैट कमिंस की कप्तानी में टीम अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर हैदराबाद की टीम पर बात की।
आकाश चोपड़ा ने टीम की गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा,
"अगर मैं गेंदबाजी की परेशानियों के बारे में बात करता हूं, तो आप हैरान हो जाएंगे। अगर आप शमी का प्रदर्शन देखेंगे, तो आप पूछेंगे कि सर, ये हुआ क्या है। मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है। मुझे लगता है कि उनका औसत 52 है।"
आकाश चोपड़ा ने टीम की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा,
"ऑरेंज आर्मी आप ऑर्मी की तरह नहीं दिख रहे हैं। स्थिति बहुत खराब है और यह बहुत ज्यादा खराब होती जा रही है। बहुत सी चीजें टीम के लिए अच्छी नहीं हुई हैं। नितीश रेड्डी का इस साल औसत 21 है। हेनरिक क्लासेन का इस साल बेस्ट स्कोर 35 रहा है। एक या दो मैचों को छोड़कर, ट्रेविशेक जोड़ी (ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा) ने कुछ नहीं किया है।"
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर बोले आकाश चोपड़ा
आकाश ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर बात करते हुए कहा कि दोनों ने पंजाब के खिलाफ बहुत अच्छा खेला था और शुरुआत में आरआर के खिलाफ पहले मैच में। वहां भी अभिषेक ने रन नहीं बनाए थे। कुल मिलाकर बल्लेबाजी, जो इस टीम की बहुत बड़ी ताकत हुआ करती थी। इस साल हमने उसकी बस एक या दो बार झलक देखी है। एक ही बार पहले मैच में ईशान किशन ने शतक बनाया था और फिर पंजाब के मैच में जहां अभिषेक ने शतक बनाया था। अनिकेत वर्मा ने भी एक मैच में बहुत अच्छा खेला, लेकिन इसके अलावा क्या? कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।