3 खिलाड़ी जिन्हें SRH vs MI मैच की ड्रीम11 टीम का बना सकते हैं कप्तान 

2025 IPL - Mumbai Indians v Chennai Super Kings - Source: Getty
CSK के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा Source: Getty

SRH vs MI Dream11 Captaincy Option: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत एक बार फिर से होने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच हाल ही में मैच हुआ था, जिसमें मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में जीत का परचम लहराया था। अब सनराइजर्स हैदराबाद अपने घर पर हार्दिक पांड्या की टीम से बदला लेना चाहेगी। अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की टीम छठे स्थान पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद नौवें स्थान पर काबिज है। एमआई ने अपने पिछले तीनों मैचों जीते हैं लेकिन हैदराबाद को अपने पिछले छह मैचों में सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है। ऐसे में प्लेऑफ के दृष्टिकोण से एसआरएच के लिए मुकाबला काफी अहम है।

Ad

SRH vs MI मैच में ड्रीम11 टीम की कप्तानी के लिए कई ऑप्शन उपलब्ध हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको 3 सबसे बेस्ट विकल्प बताने जा रहे हैं। ये खिलाड़ी कप्तान के तौर पर आपको काफी सारे पॉइंट्स दिला सकते हैं।

3. सूर्यकुमार यादव

धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी लय हासिल कर चुके हैं और पिछले कुछ मैचों से वह लगातार रन बना रहे हैं। सूर्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। मौजूदा सीजन में वह कई अच्छी पारियां खेल चुके हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उनके बल्ले से रनों की बारिश हो सकती है। उनका उच्च बाउंड्री प्रतिशत, आक्रामक बल्लेबाजी और अच्छी फॉर्म में होना उन्हें ड्रीम 11 कप्तान के रूप में एक खतरनाक विकल्प बनाता है।

2. ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल 2025 में निरंतरता के साथ रन नहीं बना पाए हैं लेकिन उन्हें कम नहीं आंका जा सकता है। हेड अगर जम गए तो फिर विरोधी गेंदबाजों का हाल बुरा करने में उन्हें ज्यादा देर नहीं लगती है। पावरप्ले में ही वह चौके-छक्कों की बारिश कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना अच्छा विकल्प हो सकता है।

1. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं और उन्होंने अपनी टीम के पिछले मैच में एक मैच जिताऊ पारी खेली। रोहित ने नाबाद 76 रन बनाए। रोहित का फॉर्म में आना एमआई के लिए बड़ी अच्छी खबर है, क्योंकि हिटमैन भी शुरुआत से ही विस्फोटक अंदाज दिखाते हैं और अक्सर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने का प्रयास करते हैं। रोहित भी ड्रीम11 टीम का कप्तान बनाए जाने पर ढेर सारे पॉइंट्स दिला सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications