Shefalii Bagga IPL 2025 Winner Team and Fav Player: 'बिग बॉस सीजन 13' से एंकर शेफाली बग्‍गा की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से क्रिकेट के मैदान में स्टार खिलाड़ियों को होस्ट करने तक, शेफाली बग्गा ने अपने टैलंट से अपनी पहचान बनाई है। आईपीएल क्रिकेट लेजेंड्स से बात करना हो या प्रीमियर लीग को मजेदार अंदाज में होस्ट करना शेफाली हर रोल में एकदम फिट नजर आती हैं।शेफाली को फैंस क्रिकेट क्वीन के नाम से भी बुलाते हैं। वहीं इस बीच शेफाली बग्गा आईपीएल 2025 के मैदान पर फैंस को एंटरटेन करती हुई नजर आ रही हैं। शेफाली अपनी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस से भी फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आईपीएल 2025 की विनिंग टीम का नाम बताया और इसके साथ ही अपने फेवरेट प्लेयर का भी नाम बताया है। दिखाते हैं शेफाली का यह वीडियो।एंकर शेफाली बग्गा ने IPL 2025 की विनिंग टीम का किया खुलासाएंकर शेफाली बग्गा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आईपीएल 2025 के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को ViralBhayani ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है .आपको बता दें कि शेफाली बग्गा विराट कोहली की जबरा फैन हैं, उन्होंने वीडियो में खुद को विराट कोहली का फैन बताते हुए कहा कि इस बार आरसीबी जीतेगी। View this post on Instagram Instagram Postवहीं शेफाली बग्गा आगे कहती हैं कि आपने नोटिस किया होगा, कि इस आईपीएल जो टीम पीछे रह जाती थी, अभी तक नहीं जीती हैं इस बार वे सब आगे हैं। मैं दिल्ली की रहने वाली हूं, पंजाबी हूं और सपोर्ट आरसीबी को करती हूं। तीनों टीमें इस वक्त टॉप में चल रही हैं। जिसकी वजह से मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं, मैं चाहती हूं कि आरसीबी जीते और वही जीतेगी।शेफाली बग्गा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और स्पोर्ट्स से जुड़े वीडियो अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर करती रहती हैं। उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिससे साफ जाहिर है कि फैंस उनसे कितना लगाव रखते हैं।