DC Players Share hilarious incident: IPL 2025 का 24वां मुकाबला बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसे डीसी 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही। इस मुकाबले के बाद अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और क्रुणाल पांड्या आपस में मस्ती मजाक करते हुए नजर आए। इसी दौरान दिल्ली के खिलाड़ियों ने सीएसके के खिलाफ हुए मैच का एक मजेदार वकाया शेयर किया, जिसका वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में कुलदीप ने कुणाल पांड्या से इस वाकये के बारे में बताते हुए कहा, 'भाई आपको पता है मुकेश ने पिछले मैच में क्या किया। सीएसके को आखिरी गेंद पर मैच जीतने के लिए 27 रन चाहिए थे और मुकेश ने फील्डिंग को सेट करने के लिए 4 मिनट लगा दिए। उन्होंने मुझे डीप स्क्वायर लेग से सर्किल के अंदर बुलाया। भाई, मैं बहुत गुस्से में था।'
इसके बाद अक्षर ने कहा,
"सब गाली दे रहे हैं सब। मैं कवर पर था और वह (कुलदीप) डीप स्क्वायर लेग पर था। उसने कहा कि मुझे पॉइंट वाला पीछे चाहिए। मैंने कहा कि तुम क्या कर रहे हो? एक गेंद पर 25 रन चाहिए। तुम उसे क्यों दौड़ा रहे हो, वह भी चेन्नई में।"
आप भी देखें यह वीडियो:
दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का चौका
अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा हुआ है। गुरुवार को दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल करके जीत का चौका लगाया। इस मुकाबले में डीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए।
जवाबी पारी में दिल्ली ने इस टारगेट को 17.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। डीसी की तरफ से इस जीत के हीरो केएल राहुल रहे। उन्होंने अपने बेहरीन फॉर्म जारी रखा और 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए। अपनी इस पारी में राहुल ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। टूर्नामेंट में डीसी इकलौती ऐसी टीम है, जो अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। दिल्ली अब अपना अगला मुकाबला 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।