IPL 2025 Opening Ceremony Update : आईपीएल 2025 का आयोजन होने में चंद दिन ही शेष रह गए हैं। आईपीएल के इस बार 18 साल पूरे हो रहे हैं। इसी वजह से बीसीसीआई इस बार के सीजन को काफी भव्य बनाना चाहती है। इसी कड़ी में ओपनिंग सेरेमनी को लेकर काफी बड़ा फैसला किया गया है। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच के दौरान तो सेरेमनी का आयोजन होगा ही लेकिन साथ ही में हर एक ग्राउंड के पहले मैच के दौरान भी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक सभी 13 वेन्यू पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेन मैदान में खेला जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल और एक्ट्रेस दिशा पाटनी कोलकाता में परफॉर्म करेंगी। इस दौरान आईसीसी के चेयरमैन जय शाह भी मौजूद रहेंगे।
हर एक वेन्यू पर होगा ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन - रिपोर्ट
वहीं स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हर एक ग्राउंड में किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने कहा,
हम टूर्नामेंट में और फ्लेवर जोड़ना चाहते थे ताकि हर एक वेन्यू के फैंस ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठा सकें। हर एक वेन्यू में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और इसके लिए हम नेशनल और स्थानीय कलाकारों की एक टीम बनाने में लगे हुए हैं। आइडिया यह है कि बॉलीवुड के कलाकार सभी कार्यक्रमों में परफॉर्म करें। पारी के बीच में बहुत कम समय होता है तो दो से तीन आर्टिस्ट को इन इवेंट्स के लिए फाइनल किया जा सकता है। चुंकि इतने बड़े ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन पहली बार हो रहा है तो कुछ दिक्कतें भी इसमें आ रही हैं। बीसीसीआई और स्टेट एसोसिएशन मिलकर इस बारे में काम कर रहे हैं। ताकि सभी कार्यक्रम आसानी से कराए जा सकें।
खबरों के मुताबिक कोलकाता के अलावा बाकी 12 वेन्यू में कौन से कलाकार परफॉर्म करेंगे इसके लिए बोर्ड अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। इसके लिए कुछ कलाकारों से बातचीत की जा रही है।