CSK vs RCB Predicted Playing 11: आईपीएल 2025 के आठवें मैच की चर्चा काफी दिन से हो रही थी और आज वो दिन आ ही गया जब चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के चेपॉक में मैच खेला जाना है। इन दोनों ही टीमों के बीच मैच का इंतजार फैंस को महीनों से था। इसकी बड़ी वजह दोनों के बीच आईपीएल के 17वें सीजन के बाद से बढ़ी राइवलरी है। ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड भी सीएसके और आरसीबी की चर्चा लगातार जारी रही। इसी वजह से आज का मैच काफी अहम रहने वाला है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने सफर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ की थी। उस मैच में सीएसके को जीत दर्ज करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी थी और उसने आसानी से एमआई को हराया था। वहीं कुछ ऐसा ही हाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रहा, जिसने सीजन के पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रन चेज करते हुए शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में सीएसके और आरसीबी में किसी एक का हार के साथ विनिंग मोमेंटम खत्म हो जाएगा। इसी वजह से दोनों ही टीमें जीत का पूरा प्रयास करेंगी।
इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों की ही बेस्ट प्लेइंग 11 बताने जा रहे हैं, साथ ही कौन से खिलाड़ी का इम्पैक्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी हम आपको देंगे।
CSK और RCB दोनों की बेस्ट प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
चेन्नई सुपर किंग्स: CSK ने MI के खिलाफ जिन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया था, उसमें से ज्यादातर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं जिन्होंने अच्छा नहीं किया, उन्हें RCB के खिलाफ भी मौका मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इस फ्रेंचाइजी को ज्यादा बदलाव के लिए नहीं जाना जाता है। अगर मथीशा पथिराना की वापसी होती है तो ही कोई बदलाव होगा, अन्यथा इसकी संभावना कम ही है।
CSK की प्लेइंग 11:रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, राहुल त्रिपाठी (इम्पैक्ट प्लेयर)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: बेंगलुरु की टीम ने भी केकेआर के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया था और ज्यादातर खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया था। ऐसे में आरसीबी में भी बदलाव की गुंजाईश कम ही नजर आती है। अगर भुवनेश्वर कुमार खेलते हैं तो फिर शायद रसिख दार को बाहर बैठना पड़ सकता है।
RCB की प्लेइंग 11: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, रसिख दार, यश दयाल, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, देवदत्त पडिक्कल (इम्पैक्ट प्लेयर)