MI vs CSK Match first Innings Report: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल का 38वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सीएसके ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं। चेन्नई के लिए शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़े।
पहले खेलते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र एक बार फिर से उमीदों पर खरे नहीं उतरे और 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद डेब्यूटेंट आयुष म्हात्रे ने शेख रशीद के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। म्हात्रे ने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए। 63 के स्कोर पर शेख रशीद के रूप में टीम का तीसरा विकेट गिरा।
MS Dhoni बना पाए सिर्फ 4 रन
चौथे नंबर पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 79 रन की बहुमूल्य साझेदारी हुई और ऐसा लग रहा था कि चेन्नई आसानी से 200 रन के आंकड़े को छू लेगी।
लेकिन दुबे (50) के आउट होने के बाद चेन्नई के रनों की रफ्तार एक दम धीमी हो गई। एमएस धोनी से कुछ दमदार शॉट्स की उम्मीद थी, लेकिन वो सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। जडेजा की मदद से सीएसके अंतिम पांच ओवरों में 58 रन बनाने में सफल रही। इस तरह सीएसके ने पूरे ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए।
जडेजा ने 35 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर 2 अहम विकेट अपने नाम किए। वहीं, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार और मिचेल सैंटनर के खाते में 1-1 विकेट आया। मुंबई को जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अब 177 रन बनाने होंगे।