CSK vs KKR Match Win Prediction : आईपीएल 2025 में शुक्रवार 11 अप्रैल को एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपॉक में मैच खेला जाएगा। हर किसी की निगाह इस मैच पर होने वाली है, क्योंकि एम एस धोनी एक बार फिर से कप्तान के तौर पर आईपीएल में नजर आने वाले हैं। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान एक बार फिर से बना दिया गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। टीम लगातार चार मुकाबला हार चुकी है और उनके ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। अब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे समय में एक बार फिर कप्तान के तौर पर धोनी की वापसी हुई है। अब उनके ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें ना केवल खुद के परफॉर्मेंस में सुधार लाना होगा, बल्कि टीम को भी जीत दिलानी होगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन मिला-जुला रहा है। उन्होंने 5 में से 2 मैच जीते हैं और 3 में हार मिली है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम ने काफी रन बनवा दिए थे। केकेआर को अगर टूर्नामेंट में आगे जाना है तो फिर अपनी स्ट्रैटजी में थोड़ी बदलाव लाना होगा। रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल को बैटिंग में थोड़ा ऊपर भेजना होगा।
CSK vs KKR के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच और केकेआर ने तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। हेड टू हेड आंकड़ों में भी सीएसके की टीम केकेआर से आगे रही है। अभी तक दोनों टीमों ने आपस में कुल 30 मैच खेले हैं और इस दौरान चेन्नई ने 19 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि कोलकाता को 10 मैचों में ही जीत मिली है।
CSK vs KKR में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही चार मैच हार चुकी है लेकिन उन्हें हल्के में लेने की गलती ना की जाए। अपने होम ग्राउंड में वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। एम एस धोनी अब दोबारा कप्तान बन गए हैं ऐसे में चेपॉक के ग्राउंड में माही मैजिक देखने को मिल सकता है।