IPL 2025: 3 बड़े रिकॉर्ड जो युजवेंद्र चहल ने CSK के खिलाफ हैट्रिक लेकर बनाए

2025 IPL - Chennai Super Kings v Punjab Kings - Source: Getty
2025 IPL - Chennai Super Kings v Punjab Kings - Source: Getty

Yuzvendra Chahal Records During Hat-trick: IPL 2025 के 49वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना दसवां मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेल रही है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हो रहे इस मैच में सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 19.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए

Ad

चेन्नई को ऑलआउट करने में युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने खतरनाक गेंदबाजी की और हैट्रिक लेने में कामयाब रहे। चहल ने ये हैट्रिक अपने स्पेल के तीसरे ओवर में ली। उन्होंने दीपक हुड्डा को प्रियांश आर्या के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर अंशुल कम्बोज और छठी गेंद पर नूर अहमद का विकेट झटककर अपनी हैट्रिक पूरी की।

Ad

इस हैट्रिक के दौरान चहल ने आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। इस आर्टिकल में हम तीन ऐसे ही रिकॉर्ड का जिक्र करेंगे।

3. आईपीएल में CSK के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की संयुक्त रूप से सबसे सफल फ्रेंचाइजी रही है और पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है। यही वजह है कि आईपीएल के इतिहास में चहल से पहले किसी भी गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक नहीं ली थी। चहल पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। 2014 में परविंदर अवाना ने सीएसके के खिलाफ हैट्रिक ली थी, लेकिन वो चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में आई थी।

2. IPL में एक से ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में दूसरे बार हैट्रिक लेने में सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ली थी। इस तरह चहल आईपीएल में एक से अधिक बार हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये मुकाम अमित मिश्रा (3) और युवराज सिंह (2) हासिल कर चुके हैं।

1. दो बार एक ओवर में 4 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज

चहल ने जिस ओवर में हैट्रिक ली थी, उसी ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने धोनी को आउट करके पवेलियन की राह दिखाई थी। इस तरह चहल ने 19वें ओवर में कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे। आईपीएल में ये दूसरा मौका था, जब चहल ने एक ओवर में 4 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस तरह चहल पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो बार 4-4 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications