CSK vs RCB Weather and Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज का मैच का बड़ा होने वाला है, क्योंकि इसमें पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती है। आरसीबी अभी तक भले ही एक भी बार खिताब ना जीत पाई हो लेकिन वह कई बार सीएसके को हरा चुकी है। हालांकि, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा बेंगलुरु के खिलाफ रहा है और आरसीबी ने कई सालों से यहां जीत हासिल नहीं की है। इसके बावजूद रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को अपने आखिरी लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इसकी वजह से उसके प्लेऑफ के रास्ते बंद हो गए थे। इस जीत का आरसीबी की टीम और फैंस ने काफी जोरदार जश्न मनाया है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की नजर उस हार का बदला लेने पर भी होगी।
CSK vs RCB मैच में मौसम का कैसा हाल रहेगा और पिच से गेंदबाजों को मदद मिलेगी या फिर बल्लेबाजों की मौज होगी। इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे जा रहे हैं।
चेन्नई में मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल
CSK और RCB के बीच मैच के दौरान मौसम एकदम साफ़ रहने वाला है और चेन्नई में बारिश की संभावना बिलकुल भी नहीं है। यहां काफी गरमी होगी और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, AccuWeather के अनुसार, मैच के दौरान तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा क्योंकि नमी का स्तर 75 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है। बादलों के भी छाए रहने की उम्मीद है लेकिन बारिश के आकर नहीं हैं। ऐसे में फैंस मैच का पूरा मजा बिना किसी रुकावट के ले पाएंगे।
एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2024 में चेपॉक में बल्लेबाजों की मौज नजर आई थी लेकिन यहां सीएसके और एमआई के बीच आईपीएल 2025 का पहला मैच एक चुनौतीपूर्ण विकेट पर हुआ, जिसमें 150-160 का टारगेट सेफ कहा जा सकता था। पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिली और उन्होंने मैच में 9 विकेट लिए। ऐसे में आज भी इसी तरह की पिच का इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि आरसीबी के बल्लेबाजों को समस्या हो और उनकी टीम में ऐसी परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए ज्यादा अनुभवी स्पिनर नहीं हैं।