CSK Playing 11 Without Matheesha Pathirana: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी बार मैदान में उतरने को तैयार है और आज उसका मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच को सीएसके हर हाल में अपने नाम करना को देखेगी और आरसीबी से पिछले सीजन के अपने आखिरी लीग मैच में मिली हार का बदला लेने चाहेगी। हालांकि, इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की चिंता जरूर बढ़ी होगी, क्योंकि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अभी तक फिट नहीं हुए हैं। पथिराना इंजरी का शिकार हैं और उनके बेंगलुरु के खिलाफ भी खेलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में उनके बगैर सीएसके किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया था और उनके इस सीजन अहम भूमिका निभाने की उम्मीद थी लेकिन इंजरी के कारण वह एक्शन में नजर नहीं आ रहे हैं। पथिराना ने अपनी टीम के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी मैच में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन उसमें चेन्नई को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई थी और उन्होंने आसानी से एमआई को मात दी थी। हालांकि, बेंगलुरु की टीम ज्यादा बेहतर लय में है, ऐसे में पथिराना नहीं खेलेंगे तो उनकी कमी निश्चित रूप से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को खल सकती है।
स्टीफन फ्लेमिंग ने दी मथीशा पथिराना की इंजरी की जानकारी
गुरुवार को CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मथीशा पथिराना चोट से उबर रहे हैं और उनके कल खेलने की उम्मीद मत की कीजिए। ऐसे में अगर पथिराना नहीं खेलते हैं तो एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस को मौका मिल सकता है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और चार ओवर में 38 रन खर्च करते हुए एक विकेट भी झटका था। एलिस के पास काफी अच्छे वेरिएशन हैं, जो आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।
RCB के खिलाफ मथीशा पथिराना के ना खेलने पर CSK की संभावित प्लेइंग 11
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हूडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, राहुल त्रिपाठी (इम्पैक्ट प्लेयर)