Virat Kohli vs Khaleel Ahmed : आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। फिल साल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने महज 5 ही ओवर में 45 रन जोड़ दिए। वहीं मुकाबले के दौरान सीएसके के गेंदबाज खलील अहमद और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली।
विराट कोहली और खलील अहमद हुए आमने-सामने
दरअसल खलील अहमद जब गेंदबाजी करने के लिए आए तो वो फिर काफी शानदार लय में दिख रहे थे। उनकी तरफ से काफी तीखी गेंदबाजी देखने को मिल रही थी। इसी वजह से वो आरसीबी के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए उन्हें स्लेज भी कर रहे थे। इस दौरान खलील अहमद आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से भिड़ गए। खलील अहमद ने गेंद डालने के बाद विराट कोहली को घूरकर देखा और कोहली ने भी उसी अंदाज में उनको जवाब दिया। देखें दोनों प्लेयर्स किस तरह एक दूसरे के आमने-सामने आ गए।
खलील अहमद को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबला जब भी होता है तो यह काफी गहमागहमी वाला मैच होता है। दोनों ही टीमों का फैन बेस काफी तगड़ा है और दोनों ही टीमों के पास कई जबरदस्त प्लेयर हैं। इसी वजह से काफी शानदार मैच देखने को मिलता है। वहीं खलील अहमद की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया।
खलील अहमद और विराट कोहली के बीच जबरदस्त आई कॉन्टैक्ट।
खलील अहमद कई बार स्कूल के बच्चों के जैसा व्यवहार करते हैं।
खलील अहमद क्यों जलील होना चाहते हैं?
सुरेश रैना ने खलील अहमद की तारीफ की और अगली ही गेंद पर फिल साल्ट ने उनकी गेंद पर चौका लगा दिया।
आपको बता दें कि इस मैच में एक बार फिर एम एस धोनी की जबरदस्त स्टंपिंग का नजारा देखने को मिला। उन्होंने अपनी जबरदस्त फुर्ती से फिल साल्ट को पवेलियन की राह दिखा दी।