Virat Kohli Hit on Helmet : आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मुकाबले को जीतने के लिए अपना-अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी वजह से प्लेयर्स के बीच आपसी बैटल काफी जबरदस्त देखने को मिल रहा है। सबसे पहले विराट कोहली और खलील अहमद के बीच बैटल देखने को मिला और उसके बाद कोहली और मथीशा पथिराना के बीच जबरदस्त बैटल देखने को मिला।
दअसल 11वें ओवर में मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी के लिए आए। इस दौरान उन्होंने पहली ही गेंद बाउंसर डाली जो सीधा विराट कोहली के हेलमेट पर जाकर लगी। विराट कोहली इस गेंद को बिल्कुल भी पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके हेलमेट पर लगी। हालांकि मथीशा पथिराना की इस आक्रामकता का विराट कोहली ने जबरदस्त जवाब दिया। उन्होंने अगली ही गेंद पर जबरदस्त छक्का और इसके बाद चौका जड़ दिया। आप भी देखिए इसका वीडियो।
आपको बता दें कि इससे पहले विराट कोहली की खलील अहमद के साथ भी तनातनी देखने को मिली थी। खलील अहमद जब गेंदबाजी करने के लिए आए तो वो फिर काफी शानदार लय में दिख रहे थे। उनकी तरफ से काफी तीखी गेंदबाजी देखने को मिल रही थी। इसी वजह से वो आरसीबी के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए उन्हें स्लेज भी कर रहे थे। इस दौरान खलील अहमद आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से भिड़ गए। खलील अहमद ने गेंद डालने के बाद विराट कोहली को घूरकर देखा और कोहली ने भी उसी अंदाज में उनको जवाब दिया। देखें दोनों प्लेयर्स किस तरह एक दूसरे के आमने-सामने आ गए।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। यह टारगेट चेन्नई के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं कहा जा सकता है। आरसीबी की तरफ से उनके नए कप्तान रजत पाटीदार ने जबरदस्त कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। रजत पाटीदार ने आरसीबी के कप्तान के तौर पर पहला अर्धशतक लगाया।