RCB Set Big Target Against CSK : आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए मुश्किल लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए हैं। यह टारगेट चेन्नई के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं कहा जा सकता है। आरसीबी की तरफ से उनके नए कप्तान रजत पाटीदार ने जबरदस्त कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। रजत पाटीदार ने आरसीबी के कप्तान के तौर पर पहला अर्धशतक लगाया। सीएसके की तरफ से नूर अहमद ने एक बार फिर धमाल मचाया और 3 विकेट चटका दिए।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। आरसीबी को विराट कोहली और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत दी। विराट कोहली थोड़ा संघर्ष कर रहे थे और उतना खुलकर नहीं खेल पा रहे थे लेकिन फिल साल्ट जरूर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने मात्र 16 गेंद पर 5 चौके 1 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 30 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए।
रजत पाटीदार ने जड़ा बेहतरीन अर्धशतक
मिडिल ऑर्डर में देवदत्त पडीक्कल और कप्तान रजत पाटीदार ने बेहतरीन पारी आरसीबी के लिए खेली। देवदत्त पडीक्कल ने 14 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 27 रन बनाए। वहीं रजत पाटीदार ने आरसीबी के कप्तान के तौर पर पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने मात्र 32 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 51 रन बनाए।
टिम डेविड ने आखिर में आकर खेली तूफानी पारी
आरसीबी ने आखिर मेंमहज 5 रन के अंतराल में 3 विकेट गंवा दिए। खासकर टीम के लिए 19वां ओवर काफी खराब रहा। मथीशा पथिराना के इस ओवर में आरसीबी ने दो विकेट गंवा दिए और वाइड के रूप में सिर्फ एक ही रन बना पाए। क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जैसे प्लेयर फ्लॉप रहे। हालांकि टिम डेविड ने मात्र 8 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर आरसीबी को 200 के करीब पहुंचा दिया। सीएसके की तरफ से नूर अहमद ने 3 और मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए।