Fans Reaction on Krunal Pandya: रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने IPL 2025 में अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखा हुआ है। टीम ने रविवार को टूर्नामेंट के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। इस जीत की मदद से आरसीबी अब 14 अंकों के पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में आरसीबी ने इस टारगेट को 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी की तरफ से इस जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे।
दरअसल, क्रुणाल ने विराट कोहली के साथ मिलकर आरसीबी को इस तर्ज को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 47 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की सहायता से नाबाद 73 रन बनाए। क्रुणाल ने पूरे नौ सालों के लम्बे इंतजार के बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाया है। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने पिछली बार अर्धशतक 2016 में डीसी के खिलाफ ही लगाया था। इसके साथ क्रुणाल ने गेंदबाजी के दौरान अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 1 विकेट भी झटका। क्रुणाल के इस शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
क्रुणाल पांड्या के प्रदर्शन को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(क्रुणाल पंड्या की आज की पारी इस सीजन में किसी भी आरसीबी बल्लेबाज द्वारा खेली सर्वश्रेष्ठ थी। इसके बाद टिम डेविड का अर्धशतक आता है।)
(पिछले मैच में गेंद से और इस मैच में बल्ले से बचाया। क्रुणाल पांड्या आरसीबी को मुश्किल स्थिति में बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।)
(आरसीबी में क्रुणाल पांड्या।)
(क्रुणाल पांड्या के इस सीजन में आरसीबी के लिए योगदान को शब्दों में बयां नहीं कर सकता।)
गौरतलब हो कि इससे पहले क्रुणाल पांड्या को जितनी भी बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, उसमें वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसकी वजह से टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। लेकिन डीसी के खिलाफ पेन इस नॉक से क्रुणाल ने साबित कर दिया है कि आरसीबी ने उनके ऊपर दांव लगाकर कोई गलत फैसला नहीं लिया है।