Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 163 रन बनाकर सिमट गई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव ने काफी घातक गेंदबाजी की। वहीं सनराइजर्स के लिए अनिकेत वर्मा ने तूफानी पारी खेली लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 164 रन बनाने होंगे।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और तुरंत बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय कुछ ज्यादा सही साबित नहीं हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 25 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। सबको उम्मीद थी कि सनराइजर्स हैदराबाद काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेगी और दिल्ली कैपिटल्स के छक्के छुड़ा देगी लेकिन हुआ इसका उल्टा।
मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से काफी जबरदस्त गेंदबाजी की और सनराइजर्स के टॉप ऑर्डर को उड़ाकर रख दिया। उन्होंने ट्रेविस हेड, ईशान किशन और नितीश कुमार रेड्डी को आउट किया। हेड ने 12 गेंद पर 22 रन बनाए और नितीश रेड्डी अपना खाता तक नहीं खोल पाए। जबकि इशान किशन शतक लगाने के बाद एक और पारी में फ्लॉप हो गए। वो इस मैच में 5 गेंद पर सिर्फ 2 ही रन बना सके।
मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर बरपाया कहर
सनराइजर्स के लिए मिडिल ऑर्डर में केवल हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने ही अच्छी पारी खेली। क्लासेन ने 19 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाए और अनिकेत वर्मा ने 41 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद सनराइजर्स की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में सिर्फ 163 रन बनाकर ही सिमट गई। मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने भी इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए।