Digvesh Rathi Fined Again: आईपीएल 2025 में 16वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ की टीम ने 12 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लखनऊ टीम के स्पिनर दिग्वेश राठी को मिला, जिन्होंने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। हालांकि, मैच के बाद दिग्वेश को एक बुरी खबर मिली है और उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा दिया गया है। जुर्माने की वजह तो नहीं बताई गई है लेकिन माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के नमन धीर को बोल्ड करने के बाद, जिस अंदाज में दिग्वेश ने जश्न मनाया था, उसी वजह से उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है। दिग्वेश को जुर्माने की सजा के अलावा दो डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए गए हैं।
दिग्वेश राठी को नोटबुक सेलिब्रेशन करना फिर पड़ा भारी
आईपीएल 2025 में यह दूसरा मौका है, जब दिग्वेश राठी को अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए सजा मिली हो। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद उनके पास जाकर नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। इस पर बीसीसीआई ने उनके ऊपर एक्शन लिया था और मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाने के साथ 1 डिमेरिट पॉइंट भी दिया था। हालांकि, तब माना जा रहा था कि उन्होंने बल्लेबाज के पास जाकर ऐसा सेलिब्रेशन किया, जिसकी वजह से उन्हें सजा मिलना जायज है। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने नमन धीर को बोल्ड करने के बाद उनकी तरफ देखा नहीं और अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए और आखिरी में नोटबुक स्टाइल में अपने जश्न का अंत किया।
तब माना जा रहा था कि इस बार शायद दिग्वेश को कोई भी सजा नहीं मिलेगी लेकिन बीसीसीआई ने उन पर एक बार फिर अपना हंटर चला दिया है। अब इस गेंदबाज के खाते में 3 डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं। आगे भी अगर उन्होंने ऐसी गलती की तो फिर शायद उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ऐसे में उन्हें अपने ऊपर नियंत्रण रखना होगा।
ऋषभ पंत पर भी लगा जुर्माना
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी बीसीसीआई ने एक्शन लिया है। पंत की टीम निर्धारित टाइम में ओवर पूरे नहीं कर पाई और जिसके कारण कप्तान पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।