Kagiso Rabada Ban Update: IPL 2025 के बीच दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में फैंस को एक बड़ा झटका तब लगा था, जब रबाडा ने खुलासा करते हुए बताया था कि वो नशीली दवा के इस्तेमाल करने के बाद ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने उनके ऊपर अस्थाई बैन लगाया हुआ है। इसी वजह से रबाडा आईपीएल के मौजूदा सीजन में सिर्फ दो मुकाबले खेलकर अपने देश वापस लौट गए थे।
ये बैन तीनों महीनों का था। लेकिन अब इसे घटाकर एक महीने का कर दिया गया है। इस तरह अब रबाडा 6 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। GT ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। रबाडा अपनी टीम में शामिल होने के लिए भारत पहुंच चुके हैं।
कागिसो रबाडा का बैन हुआ खत्म
साउथ अफ्रीकन इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग फ्री स्पोर्ट्स ने बयान जारी कर बताया कि कागिसो रबाडा SA20 लीग के तीसरे सीजन में एमआई केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मैच के बाद 21 जनवरी को हुए डोपिंग टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए थे। उन्हें 1 अप्रैल को टेस्ट के नतीजे के बारे में सूचना दी गई। उस समय वह भारत में गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 में खेल रहे थे। 3 अप्रैल को उनकी फ्रेंचाइजी ने बताया कि रबाडा व्यक्तिगत कारणों से दक्षिण अफ्रीका लौटे हैं।
एसएआईडीएस के अनुसार, रबाडा ट्रीटमेंट प्रोग्राम से गुजरे हैं। उन्होंने मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने के लिए शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कोई ऐसा ड्रग नहीं लिया था, जो उनके खेल को बेहतर करने में मदद करे। उन्होंने अपने मनोरंजन के लिए इस ड्रग का इस्तेमाल किया था। रबाडा ने शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम के दो सत्रों में हिस्सा लिया, जिसकी वजह से उनके बैन को तीन महीने से घटाकर एक महीने कर दिया गया। इसके लिए पहले से नियम तय है।
रबाडा अब बैन से पूरी तरह से मुक्त हैं और वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में भी शामिल हो सकते हैं। जिसका आयोजन 11-15 जून के बीच होगा। इसमें प्रोटियाज टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।