DC vs GT: गुजरात ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह, बेंगलुरू और पंजाब को भी हुआ फायदा

2025 IPL - Gujarat Titans v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
शुभमन गिल और साई सुदर्शन बल्लेबाजी के दौरान

LSG vs DC: आईपीएल 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में डीसी को 200 रन का टारगेट सेट करने के बावजूद करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। गुजरात ने 200 रन के लक्ष्य को 19 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया और 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत का फायदा गुजरात के साथ-साथ आरसीबी और पंजाब किंग्स को भी हुआ है। इन तीनों टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Ad

केएल राहुल ने आईपीएल में जड़ा पांचवां शतक

मैच की शुरुआत में सिक्का शुभमन गिल के पक्ष में उछाल था और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले खेलते हुए भले ही डीसी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन टीम की पारी का अंत काफी शानदार रहा था। इसका श्रेय केएल राहुल की जबरदस्त बल्लेबाजी को जाता है। उन्होंने अपना कमाल का फॉर्म जारी रखते हुए 65 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। आईपीएल में ये राहुल का पांचवां शतक रहा।

इसी के साथ राहुल आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के विरुद्ध शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए। अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने टी20 क्रिकेट में 8000 रन के आंकड़े को भी पार किया। राहुल की इस पारी की मदद से डीसी ने पूरे ओवर खेलने के बाद 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए।

साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने DC को किया बेबस

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की टीम शुरुआत से ही पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आई। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने दिल्ली के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई भी मौका नहीं दिया और पहले विकेट के लिए नाबाद 205 रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। गिल ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। वहीं, उनके जोड़ीदार सुदर्शन ने 108 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में 12 चौके और 4 छक्के निकले।

इस तरह GT ने 19 ओवरों में ही इस टारगेट को बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने 200 रन का टारगेट बिना कोई विकेट गंवाए हासिल किया है।

(खबर अपडेट हो रही है. .)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications