DC vs MI : हार्दिक पांड्या ने किसे बताया मुंबई इंडियंस की जीत का हीरो? इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

2025 IPL - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty
2025 IPL - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty

Delhi Capitals vs Mumbai Indians : आईपीएल 2025 का 29वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने रोमांचक जीत हासिल की। मुंंबई इंडियंस को इस सीजन मात्र दूसरी जीत मिली है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को उनके ही घर में जाकर हरा दिया और दिल्ली को आईपीएल 2025 में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के खिलाफ मिली इस जीत के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश हैं और उन्होंने एक खास खिलाड़ी की काफी तारीफ की है।

Ad

दरअसल मुंबई इंडियंस ने इस मैच में जबरदस्त वापसी की। एक समय मुकाबला उनके हाथ से निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। हालांकि कर्ण शर्मा ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से मैच में टीम की वापसी करा दी। कर्ण शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए थे और उन्होंने 3 विकेट चटका दिए। उन्हें उनकी इस शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हार्दिक पांड्या ने की कर्ण शर्मा की गेंदबाजी की तारीफ

कर्ण शर्मा की इस शानदार गेंदबाजी की मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने काफी तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद कहा,

कर्ण शर्मा ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने आकर जिस तरह से गेंदबाजी की, काफी बड़ा दिल उन्होंने दिखाया। खासकर यह देखते हुए कि दिल्ली का मैदान छोटा है, उनकी गेंदबाजी लाजवाब रही।
Ad

आपको बता दें कि रविवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 12 रन से हराकर उनके विजय रथ को रोका। डीसी के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 206 रन का टारगेट रखा था। जवाबी पारी में डीसी 19 ओवर खेलने के बाद 193 रन पर ऑलआउट हो गई।

टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को एक समय जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 23 रन चाहिए थे। आशुतोष शर्मा एकदम सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि 19वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने रन आउट के रूप में लगातार तीन विकेट गंवा दिए और मुकाबला हार गए। टीम के तीन खिलाड़ी लगातार रन आउट हुए। इससे पहले केएल राहुल समेत मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications