Harshit Rana Celebration : आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुरी तरह से सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। वहीं इस मुकाबले के दौरान केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने वही पुरानी हरकत कर दी जिसके लिए उनके ऊपर बैन लगा था। हर्षित राणा ने दरअसल अपना फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन को दोहराया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज को आउट करने के बाद अपना यह सेलिब्रेशन किया। हर्षित राणा के ऊपर इसी सेलिब्रेशन के लिए एक बार बैन भी लग चुका है लेकिन उन्होंने वही सेलिब्रेशन एक बार फिर से दोहराया।
दरअसल आईपीएल 2024 के दौरान भी हर्षित राणा ने कुछ इसी तरह का सेलिब्रेशन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया था। तब उन्होंने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें अपने फ्लाइंग किस के जरिए सेंड ऑफ दिया था। इसके बाद उनके ऊपर मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगा दिया गया था। हर्षित राणा यही नहीं सुधरे थे। उन्होंने इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में यही हरकत की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। राणा के ऊपर एक मैच का बैन लगा दिया गया था।
हर्षित राणा ने आईपीएल 2025 में दोहराया अपना विवादित सेलिब्रेशन
अब आईपीएल 2025 में हर्षित राणा ने एक बार फिर अपने विवादित फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन को दोहराया है। हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही यह सेलिब्रेशन किया। उन्होंने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद इस तरह का सेलिब्रेशन किया।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रन पर ही सिमट गई और सनराइजर्स को अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने मात्र 29 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 60 रनों की पारी खेली। जबकि रिंकू सिंह ने 17 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए।