Jasprit Bumrah-Akash Deep Return Delayed: भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी समय से मैदान से दूर हैं और उन्होंने जनवरी से कोई भी मैच नहीं खेला है। बुमराह को हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी करते देखा गया था और लगा था कि अब वह वापसी के करीब हैं लेकिन अब नया अपडेट आया है, जो उनके फैंस के साथ-साथ उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस को भी निराश कर सकता है। बुमराह अभी भी पूरी लय में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और इसी वजह से उनकी वापसी की कोई तय तारीख सामने नहीं आई है।
जसप्रीत बुमराह की वापसी में BCCI नहीं करना चाहता जल्दबाजी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह क्लिनिकली फिट हैं लेकिन उनका वर्कलोड धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है, ताकि उनकी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या दोबारा ना हो जाए। बुमराह को यह इंजरी सिडनी टेस्ट के दौरान हुई थी और उन्हें मैच को बीच में ही छोड़ना पड़ा था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम काफी संयम के साथ बुमराह को ट्रीट कर रही है, क्योंकि इंग्लैंड का पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दौरा भी होना है। हालांकि, चयनकर्ता इस बात के पक्ष में नहीं हैं कि बुमराह दौरे पर सभी टेस्ट खेलें।
एक बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि बुमराह की चोट थोड़ी ज्यादा गंभीर है। मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर न हो। बुमराह खुद सावधान हैं। वह CoE में गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से लौटने में अधिक समय लग सकता है। अभी तक कोई निश्चित समय सीमा नहीं तय की गई है, लेकिन आशा है कि वह मध्य अप्रैल तक वापस आ जाएंगे।
आकाशदीप की वापसी में भी अभी लगेगा समय
जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार आकाशदीप भी चोटिल हैं और वह भी अभी तक आईपीएल 2025 में एक भी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नहीं नजर आए हैं। आकाशदीप को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान समस्या हुई थी और इसके बाद से वह भी CoE में है। उनकी वापसी अप्रैल की शुरुआत में तय मानी जा रही थी लेकिन अब नए अपडेट के अनुसार 10 अप्रैल से पहले आकाशदीप की वापसी संभव नहीं है।