Fans Reacts on Rinku Singh Batting Position: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के 18वें सीजन में अपनी तीसरी हार मिल गई है। ये शिकस्त उसे आज मौजूदा टूर्नामेंट के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों मिली। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 238/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में केकेआर पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 234 रन बना पाई, इस तरह कोलकाता को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच के आखिर में केकेआर की जीत की सारी उम्मीदें रिंकू सिंह पर आकर टिकी थी। उन्होंने टीम को मैच जिताने के लिए अपना पूरा जोर भी लगाया, लेकिन मैच खत्म नहीं कर सके। रिंकू ने 15 गेंदों पर 38* रन बनाए। हालांकि, रिंकू को अगर और पहले बैटिंग के लिए भेजा होता तो वो शायद आसानी से टीम को मैच जिता देते। सोशल मीडिया पर भी फैंस इसी बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं। वे रिंकू को देरी से बैटिंग के लिए भेजने के लिए केकेआर के टीम मैनेजमेंट से तीखे सवाल पूछ रहे हैं।
रिंकू सिंह को देर से बैटिंग के लिए भेजने को लेकर आए रिएक्शंस
(चंदू तुसी ग्रेट हो। रमनदीप, रघु को क्यों पहले क्यों भेजा रसेल और रिंकू से। घटिया निर्णय लेने के लिए आपको अवॉर्ड मिलना चाहिए।)
(केकेआर की तरफ से रिंकू को पहले न भेजने का फैसला बेहद खराब।)
(समझ में नहीं आता कि केकेआर ने इतने मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए रिंकू सिंह को इतनी देर से बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा। अंगकृष रघुवंशी के पीछे उन्हें क्यों भेजा गया।)
(रिंकू सिंह को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। उस जैसे खिलाड़ी को इतनी देर से क्यों भेजा गया? उन्हें ज्यादा गेंदों का सामना करने दें।)
(रमनदीप सिंह को आगे भेज देना बाद में रिंकू की जगह अंगकृष को भेजना। ये दो रूपये वाला ब्रेन है मैनेजमेंट का।)
(हर कोई जानता है कि रिंकू सिंह को 4-5 गेंदों की जरूरत है और फिर वह किसी भी रन रेट का पीछा कर सकते हैं, उन्होंने पिछले मैच में भी ऐसा ही किया था, लेकिन ये टीम मैनेजमेंट उन पर संदेह करना या उन्हें बाद के लिए बचाकर जारी रखता है।)
(रिंकू सिंह केकेआर के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी क्यों कर रहे हैं?)