Nicholas Pooran Broke Virender Sehwag Record : आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया है। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी तूफानी बल्लेबाजी की और इसी वजह से लखनऊ ने केकेआर के सामने जीत के लिए 239 रनों का टारगेट रखा है। निकोलस पूरन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से वीरेंदर सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।
मिचेल मार्श ने खेली जबरदस्त तूफानी पारी
दरअसल इडेन गार्डेन के मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मिचेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। इस दौरान एडेन मार्करम ने 28 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। मिचेल मार्श ने भी काफी तूफानी पारी खेली। उन्होंने मात्र 48 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाए।
निकोलस पूरन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इसके बाद निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 21 गेंद पर ही अर्धशतक जड़ दिया। जबकि 36 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान निकोलस पूरन ने कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। निकोलस पूरन ने आईपीएल में अपने 150 छक्के पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा वीरेंदर सहवाग का एक बड़ा कीर्तिमान उन्होंने ध्वस्त कर दिया है।
निकोलस पूरन अब आईपीएल में गेंदों के मामले में दूसरे सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम है। रसेल ने 1120 गेंदों पर आईपीएल में अपने 2 हजार रन पूरे किए थे और निकोलस पूरन ने 1211 गेंद पर यह कारनामा कर दिखाया है। अब इस लिस्ट में वीरेंदर सहवाग तीसरे पायदान पर आ गए हैं। सहवाग ने 1251 गेंद पर आईपीएल में अपने 2 हजार रन पूरे किए थे और निकोलस पूरन उनसे आगे निकल गए हैं।