'ये क्या खाता है भाई?'- KKR के खिलाफ निकोलस पूरन की तूफानी पारी से फैंस हुए हैरान, जबरदस्त रिएक्शंस आए सामने 

IPL 2025, Nicholas Pooran, KKR vs LSG, Nicholas Pooran Batting
निकोलस पूरन फिफ्टी पूरी करने के बाद (Pc: X@wittybinod, X@SijuMoothedath, X@surajmehra01, IPL)

Fans Reaction Nicholas Pooran Inning: IPL 2025 में आज डबल हेडर है। पहले मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है, जिसमें केकेआर और एलएसजी आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसका ऋषभ पंत की टीम ने दोनों हाथों से स्वागत किया। LSG ने पहले खेलते हुए कमाल की बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 3 विकेट खोकर 238 रन बनाए हैं। इस टोटल को खड़ा करने में सबसे बड़ा योगदान निकोलस पूरन का रहा।

Ad

पूरन ने अपना जबरदस्त फॉर्म कायम रखा और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों पर 87* बनाए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। पूरन की इस तूफानी पारी को देखने के बाद फैंस भी काफी हैरान हैं। पूरन की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

KKR के खिलाफ निकोलस पूरन की पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

Ad

(ये निकोलस पूरन क्या खाता है भाई?)

Ad
Ad

(मैच से ठीक पहले निकोलस पूरन।)

Ad

(निकोलस पूरन इस आईपीएल में एक खतरनाक खिलाड़ी हैं।)

Ad

(निकोलस पूरन केकेआर के खिलाफ।)

Ad
Ad

(आज के मैच में केकेआर के गेंदबाजों के साथ निकोलस पूरन।)

Ad

गौरतलब हो कि निकोलस पूरन के अलावा इस मुकाबले में मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को बेहद शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। इस दौरान मार्करम ने 28 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली।

दूसरी तरफ, मार्श ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 81 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इसके बाद बाकी का काम पूरन ने कर दिया और 200 से ऊपर का टारगेट करने सेट करने में टीम को मदद की।

केकेआर को इस मुकाबले को जीतने के लिए 239 रन का बड़ा टारगेट मिला है, जो उसके लिए चेज करना आसान नहीं होगा। हालांकि, इस पिच पर इससे बड़ा टारगेट भी चेज हो चुका है, ऐसे में केकेआर की जीत की उम्मीद पूरी तरह से कायम है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications