Fans Troll Shardul Thakur for Wide Balls: इन दिनों भारत में आईपीएल के 18वें सीजन का खुमार छाया हुआ है, जिसमें आज 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए 239 रन का टारगेट रखा है। केकेआर की पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी के दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, शार्दुल आईपीएल में एक ओवर में लगातार सबसे ज्यादा वाइड गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
यही वाकया कोलकाता की पारी के 13वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे शार्दुल ने किया। इस ओवर की शुरुआत में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने एक के बाद एक लगातार पांच वाइड गेंदें फेंकी। उनके इस कारनामे को देखकर मैदान पर LSG के सभी फैंस काफी गुस्से में दिखे और पंत भी नाखुश नजर आए। लगातार 5 वाइड फेंकने की वजह से शार्दुल सोशल मीडिया पर अब ट्रोल हो रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर की वाइड गेंदों को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(शार्दुल ठाकुर के ओवर में अंपायर।)
बता दें कि शार्दुल ठाकुर से पहले मोहम्मद सिराज ने भी अपने एक ओवर में पांच वाइड गेंद फेंकी है, लेकिन उन्होंने लगातार नहीं डाली थी। सिराज ने ये लचर प्रदर्शन 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन के पांचवें मुकाबले में किया था।
शार्दुल अब आईपीएल में गेंदें के लिहाज से सबसे बड़ा ओवर फेंकने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने इस ओवर में कुल 11 गेंदें फेंकी। उनके अलावा ये शर्मनाक रिकॉर्ड तुषार देशपांडे (बनाम LSG, 2023) और मोहम्मद सिराज (बनाम MI, 2023) के नाम भी दर्ज है।
LSG ने दर्ज की रोमांचक जीत
इस मुकाबले को जीतने के लिए LSG ने केकेआर के सामने जीत के लिए 239 रन का बड़ा टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 234 रन ही बना सकी। इस तरह लखनऊ ने आखिरी ओवर में 4 रन से जीत हासिल की। LSG की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। शार्दुल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 52 रन देकर 2 विकेट झटके।