'अजिंक्य नाम सुन के टेस्ट प्लेयर समझे क्या,' RCB के खिलाफ रहाणे की तूफानी पारी से फैंस हुए खुश; सोशल मीडिया पर बने मजेदार Memes

रहाणे ने शानदार पारी खेली (Pc: X@memes_hallabol, X@memes_hallabol, X@iiamkrshn)
रहाणे ने शानदार पारी खेली (Pc: X@memes_hallabol, X@memes_hallabol, X@iiamkrshn)

Memes on Ajinkya Rahane Batting: आखिरकार जिस घड़ी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वो आ गई है। IPL के 18वें सीजन का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, जिसमें पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हैं। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी हुए 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान अजिंक्य रहाणे का रहा।

Ad

मैच की शुरुआत से पहले एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इसके बाद जब टॉस हुआ, तो रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले केकेआर को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले खेलते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्विंटन डी कॉक की पारी जल्द ही खत्म हुई। वो सिर्फ 4 रन बना पाए।

हालांकि, इसके बाद सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की बड़ी साझेदारी हुई। इस दौरान नरेन ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए। वहीं, रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

रहाणे ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। वो और नरेन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि केकेआर आसानी से 200 से ऊपर का टारगेट सेट करेगी। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद केकेआर की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। रहाणे की जबरदस्त पारी को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार Memes देखने को मिल रहे हैं।

अजिंक्य रहाणे की पारी को लेकर बने मीम्स पर एक नजर

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

(रहाणे साब की बैटिंग।)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

गौरतलब हो कि केकेआर ने रहाणे को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम का कप्तान भी घोषित किया। रहाणे ने इस तरह की पारी खेलकर साबित कर दिया है कि फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया है, वो गलत नहीं है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications