IPL 2025: KKR vs RCB मैच के लिए कमेंट्री पैनल का हुआ ऐलान, मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इस स्टार खिलाड़ी को भी मिला मौका

आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान (Photo Credit_Getty)
आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान (Photo Credit_Getty)

Commentary Panel For KKR vs RCB 1st Match: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच आज से शुरू होने जा रहा है। इस ब्लॉकबस्टर टी20 इवेंट का आगाज शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच के साथ होने वाला है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इस ओपनिंग मैच में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार खड़ी हैं।

Ad

आईपीएल के इस मैच के लिए केकेआर और आरसीबी दोनों ही टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। तो वहीं बीसीसीआई ने पूरा मंच सजा लिया है तो अब इस टूर्नामेंट का ब्रॉडकास्टर भी पीछे नहीं रहना चाहता है और इस पहले मैच के लिए अपना कमेंट्री पैनल भी तैयार कर लिया है। जिनके नामों की घोषणा हो चुकी है।

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे केन विलियमसन भी शामिल

स्टार स्पोर्ट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाले ओपनिंग मैच के लिए अपना कमेंट्री का पैनल तैयार कर लिया है। जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है तो साथ ही एक वो खिलाड़ी है जो आईपीएल में सालों से धमाल मचा चुका हैं। वहीं एक दिग्गज ऐसा भी है, जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था। हम यहां पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन की बात कर रहे हैं, जिन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया। अब वो बल्ले के साथ नहीं लेकिन माइक के साथ नजर आने वाले हैं।

जी हां...जियो हॉट स्टार के साथ कमेंट्री पैनल में केन विलियमसन भी अपने क्रिकेटिंग नॉलेज को साझा करते हुए नजर आएंगे। इनके अलावा कमेंट्री पैनल में भारत के पूर्व क्रिकेटर रहे शिखर धवन, सुरेश रैना, नवजोत सिंह सिद्धू, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, आकाश चोपड़ा के साथ ही रॉबिन उथप्पा नजर आएंगे।

वहीं अंग्रेजी कमेंट्री के लिए भी पैनल तैयार है। जिसमें भारतीय क्रिकेट की आवाज कहे जाने वाले हर्षा भोगले के साथ ही महान क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, इयान बिशप भी इस पैनल का हिस्सा होंगे। इस तरह से आईपीएल 2025 के पहले मैच के लिए कमेंट्री पैनल पूरी तरह से तैयार है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications