'KKR ने मैच जीता, लेकिन दिल रियान पराग ने जीता'- कोलकाता के खिलाफ RR के कप्तान की जबरदस्त पारी की हुई जमकर तारीफ

IPL 2025, RR vs KKR, KKR vs RR, Riyan Parag
रियान पराग बल्लेबाजी के दौरान (Pc:X@ObroyMausam, X@desi_bhayo88)

Fans Reactions on Riyan Parag Innnings: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज आईपीएल के 18वें सीजन का 53वां मुकाबला खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत की मदद से केकेआर ने खुद को प्लेऑफ की रेस में अभी तक बरकरार रखा है। भले ही इस मैच में केकेआर ने जीत दर्ज की है, लेकिन फैंस रियान पराग की तूफानी पारी के मुरीद हो गए हैं।

Ad

बता दें कि इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। जवाबी पारी में RR की टीम 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना पाई। राजस्थान के लिए सबसे अधिक रन कप्तान रियान पराग के बल्ले से निकले। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और 45 गेंदों पर 95 रन बनाए। वह सिर्फ 5 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। अपनी इस पारी के दौरान रियान ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के भी लगाए।

हालांकि, रियान की ये पारी टीम के काम नहीं आई। लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर उनकी इस पारी की जमकर सराहना कर रहे हैं।

रियान पराग की पारी को लेकर आए रिएक्शंस

Ad

(KKR ने मैच तो जीत लिया लेकिन दिल रियान पराग ने जीता। डिस्जार्विंग शतक से चूक गए ।)

Ad

(बहुत बढ़िया प्रयास किया रियान पराग।)

Ad
Ad
Ad

(रियान पराग की शानदार पारी।)

Ad

(रियान पराग का क्या शानदार प्रयास है। आपने कमाल कर दिया भाई, लगातार 6 छक्के मारे।)

Ad
Ad

(उनके लिए बुरा लग रहा है। वह गेम को फिनिश नहीं कर सके। कल आयुष म्हात्रे के साथ ऐसा हुआ था और आज रियान पराग शतक और जीत दोनों से चूक गए।)

Ad

(क्या मैच था आरआर फिर से टारगेट को चेज नहीं कर पाए लेकिन रियान पराग ने अच्छी बल्लेबाजी की।)

गौरतलब हो कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में ये रियान पराग की पहली अर्धशतकीय पारी रही। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 43* रन था। वह फॉर्म में जरूर थे, लेकिन उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आ रही थी। इस पारी से रियान का आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications