KKR vs RR 1st Innings Report: आईपीएल 2025 का 53वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहा है, जिसका आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है। मैच की शुरुआत से सिक्का अजिंक्य रहाणे के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। केकेआर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। टीम के सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसेल ने बनाए।
केकेआर की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तो उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। धाकड़ बल्लेबाज सुनील नरेन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने। युद्धवीर सिंह ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और रहाणे ने जिम्मेदारी संभाली और तेजी से रन बनाने हुए टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। इस जोड़ी को महीश तीक्ष्णा तोड़ने में कामयाब रहे। गुरबाज ने 25 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 35 रन बनाए। टीम ने अपना तीसरा विकेट रहाणे (30) के रूप में 113 के स्कोर पर गंवाया।
आंद्रे रसेल ने दिखाया अपना पावर
13 तक टीम 111 रन ही बना पाई थी और लग था कि केकेआर 170-180 तक का टोटल मुश्किल से खड़ा कर पाएगी। लेकिन अंगकृष रघुवंशी और आंद्रे रसेल ने अंतिम के ओवरों में RR के गेंदबाजों को जमकर धोया और चौथे विकेट के लिए 59 रन की पार्टनरशिप निभाई।
रघुवंशी के बल्ले से 44 रन आए। वहीं, रसेल ने पहली बार इस सीजन में अपना रौद्र रूप दिखाया और 25 गेंदों पर 57 रन की धुआंधार पारी खेली। इसमें 4 छक्के और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। रसेल ने महज 22 गेंदों पर 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया था। इस पारी के दौरान केकेआर के इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया।
दरअसल, रसेल अब आईपीएल में ईडन गार्डन्स में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा गौतम गंभीर (1407) और रॉबिन उथप्पा (1159) कर चुके हैं। इस तरह केकेआर ने पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। RR के लिए जोफ्रा आर्चर, रियान पराग, महीश तीक्ष्णा और युद्धवीर सिंह 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।