'यह मेरा ग्राउंड है',केएल राहुल का आक्रामक सेलिब्रेशन, RCB को हराने के बाद दिया जबरदस्त रिएक्शन

KL Rahul, IPL 2025, KL Rahul Celebration, RCB vs DC
केएल राहुल का आक्रामक सेलिब्रेशन (Photo Credit - @DelhiCapitals/@CricCrazyJohns)

KL Rahul Celebration After RCB vs DC Match : आईपीएल 2025 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा जीत हासिल की। उन्हें यह जीत केएल राहुल ने दिलाई। जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, तब केएल राहुल ने ही पारी को संभाला और धमाकेदार बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिला दी। दिल्ली को इस तरह से जीत दिलाने के बाद केएल राहुल ने जिस तरह का सेलिब्रेशन किया, उसकी काफी चर्चा हो रही है।

Ad

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने इस टारगेट को 17.5 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स को यह लगातार चौथी जीत मिली है और आरसीबी को अपने होम ग्राउंड में दूसरी हार मिली है।

RCB के खिलाफ जीत के बाद केएल राहुल का आक्रामक सेलिब्रेशन

टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को एक समय 10 रन तक ही दो बड़े झटके लग गए थे। फाफ डू प्लेसी और जेक फ्रेजर मैक्गर्क का विकेट जल्दी गिर गया था। टीम ने 30 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लगा कि जैसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम फंस जाएगी और मुकाबला उनके हाथ से निकल जाएगा। हालांकि केएल राहुल ने आखिर तक टिके रहते हुए टीम को जीत दिला दी। केएल ने मात्र 53 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 93 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद उन्होंने जबरदस्त रिएक्शन दिया। केएल राहुल जैसे बताना चाह रहे हों कि मैं इस ग्राउंड का हूं और मुझे यहां के बारे में ज्यादा पता है।

Ad

केएल राहुल की अगर बात करें तो वो डोमेस्टिक क्रिकेट बेंगलुरु के लिए ही खेलते हैं। वो आरसीबी के लिए भी आईपीएल में कुछ सीजन खेल चुके हैं। हालांकि पिछले कई सालों से वो अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं। इस बार उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु में जाकर टीम को जीत दिलाई और दुनिया को बताया कि उन्हें बेंगलुरु की पिच के बार में कितनी अच्छी तरह से पता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications