Athiya Shetty insta story after KL Rahul fifty: आईपीएल 2025 में केएल राहुल का एकदम अलग अंदाज दिखाई दे रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनिंग करते हुए अर्धशतक लगाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चार नंबर पर भी राहुल का बल्ला वैसे ही चला। नाबाद 93 रनों की पारी खेलते हुए उन्होंने दिल्ली को काफी आसान जीत दिलाई। इस मैच के बाद जहां राहुल की प्रतिक्रिया काफी ज्यादा वायरल हुई है तो वहीं उनकी पत्नी का रिएक्शन भी अब वायरल हो रहा है। राहुल की इस पारी को देखने के बाद उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जो काफी तेजी से लोगों की निगाह में आई है।
राहुल का अर्धशतक पूरा होते ही अथिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी फोटो लगाकर लिखा 'ये इंसान उफ' भले ही उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर केवल तीन ही शब्द लिखे हैं लेकिन इन्हीं तीन शब्दों से उन्होंने राहुल की बहुत अधिक तारीफ कर दी है। इससे पहले जब CSK के खिलाफ राहुल ने अर्धशतक लगाया था तब भी अथिया ने इंस्टा स्टोरी शेयर की थी और राहुल की फोटो पर हॉर्ट वाली इमोजी लगाकर उसे अपनी स्टोरी पर लगाया था। उनकी इस स्टोरी पर भी काफी चर्चा हुई थी।
RCB के खिलाफ मैच में राहुल शुरुआत में थोड़े फंसे हुए दिखाई दे रहे थे और आसानी से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। एक समय राहुल ने 31 गेंद में केवल 36 रन बनाए थे और उस समय दिल्ली की टीम भी काफी मुश्किल में थी। हालांकि इसके बाद राहुल ने अपने गियर बदले और मनमुताबिक RCB के गेंदबाजों की पिटाई की। पारी का 15वां ओवर लेकर जोश हेजलेवुड आए थे कि इसी दौरान हल्की बूंदाबादी होने लगी। राहुल ने तुरंत निर्णय लिया कि इस ओवर को बड़ा बनाएंगे ताकि अगर डकवर्थ-लुईस की बात आए तो उनकी टीम आगे रहे। राहुल ने इस ओवर से कुल 22 रन बटोर लिए। पारी के 18वें ओवर में यश दयाल को भी राहुल ने दो छक्के मारे और मैच का अंत भी छक्के के साथ ही किया। 53 गेंद पर नाबाद 93 रनों की अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और छह छक्के लगाए।