KKR vs RR Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 में आज हबल हेडर मुकाबलों का दिन है। दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है। इसी वजह से उनके लिए अब इस मैच के मायने ज्यादा नहीं हैं। उनके लिए अब केवल सम्मान बचाने की लड़ाई है। हालांकि केकेआर के लिए जरूर इस मैच के मायने बहुत ज्यादा हैं। अगर केकेआर को प्लेऑफ में जाना है तो उन्हें यह मुकाबला हर-हाल में जीतना ही होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच का नतीजा बारिश की वजह से नहीं निकल पाया था। 9 अंकों के साथ टीम इस वक्त सातवें पायदान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 11 में से 3 मैच जीते हैं और 8 मैचों में उन्हें हार मिली है। टीम 6 अंकों के साथ इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। राजस्थान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है तो उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। वो खुलकर इस मैच में खेलेंगे और इसी वजह से केकेआर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को काफी सोच-समझकर इस मैच में खेलना होगा। एक और हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ चेंज हो सकते हैं। हालांकि टीम ने अपने पिछले मैच में काफी शानदार जीत हासिल की थी।
KKR vs RR के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रोवमन पॉवेल, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा (इम्पैक्ट प्लेयर)
राजस्थान रॉयल्स : रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, नितीश राणा, शुभम दुबे, वानिन्दु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह, महीश तीक्षणा, वैभव सूर्यवंशी (इम्पैक्ट प्लेयर)