Memes on Venkatesh Iyer Inning: IPL 2025 में आज 15वें मैच का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है। मैच की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। केकेआर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए सबसे अधिक रन उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने बनाए। उन्होंने 29 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के निकले। अय्यर की कमाल की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार Memes देखने को मिल रहे हैं।
वेंकटेश अय्यर की पारी को लेकर आए Memes पर एक नजर
(हां भाई, कौन-कौन मांग रहा था 23.75 करोड़ का हिसाब।)
(सब कुछ शांति पूर्व तरीके से होगा।)
वेंकटेश अय्यर ने SRH के गेंदबाजों के खोले धागे
टूर्नामेंट के पिछले तीन मैचों में अय्यर के बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने SRH के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अय्यर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 60 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा।
अय्यर से पहले अंगकृष रघुवंशी के बल्ले से कमाल की पारी आई। उन्होंने 32 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वहीं, रिंकू सिंह भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने 32* रन का योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का आया।
गौरतलब हो कि पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में अब तक अपने रंग में नजर नहीं आई है। टीम ने अब तक तीन में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की है। SRH के खिलाफ अब केकेआर की टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। दूसरी तरफ SRH ने अभी अब तक खेले तीन में से एक मैच में जीत हासिल की है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।