Why Travis Head not Part of SRH Playing 11: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले का आयोजन केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में हो रहा है, जिसमें SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस दौरान SRH की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिला। दरअसल, धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किए गए। हालांकि, वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे।
ट्रेविस हेड हुए प्लेइंग 11 से बाहर
इस मैच में SRH की प्लेइंग 11 में दो बदलाव देखने को मिले हैं। श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस को अपना डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं, सिमरजीत सिंह की प्लेइंग 11 में फिर से एंट्री हुई है। हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है। ये फैसला उन्होंने टीम में बैलेंस बनाने के लिए लिया होगा।
दूसरी तरफ पिछले सीजन की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिला है। मोइन अली की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने स्पेंसर जॉनसन को रिप्लेस किया है।
गौरतलब हो कि दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट में अब तक 2-2 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में आज केकेआर के साथ-साथ SRH की टीम की भी नजर अपनी दूसरी जीत पर होगी। केकेआर ये मुकाबला अपने घर पर खेल रही है, इस वजह से उसका पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी, ऐसे में फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
आज के मैच मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब : मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रॉवमन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, पैट कमिंस, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट सब : अभिनव मनोहर, ट्रेविस हेड, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट