Temas who lost first home game in IPL 2025: आईपीएल में सभी टीमें अपने घरेलू मैदान पर दबदबा बनाने की कोशिश करती हैं। यह ऐसा टूर्नामेंट है जहां टीमें अपने होम ग्राउंड को अपने हिसाब से तैयार करवाती हैं। टीमों की कोशिश होती है कि अपने घर में मनपसंद परिस्थितियां बनाकर अधिक से अधिक मैच जीते जाएं ताकि प्लेऑफ में जाने का दावा मजबूत हो सके। हालांकि इस सीजन टीमों को उनके घरेलू परिस्थितियों में ही झटका लग रहा है। एक नजर डालते हैं उन पांच टीमों पर जिन्हें अपने घर में पहले ही मैच में करारी हार झेलने को मिल चुकी है।
#5 कोलकाता नाइट राइडर्स
इस सीजन का पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक के दम पर 174 रन बनाए थे। जवाब में फिल साल्ट और विराट कोहली ने केवल 8.3 ओवर में 95 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके आरसीबी की जीत सुनिश्चित की थी। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए थे।
#4 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
बुधवार की रात आरसीबी ने चिन्नास्वामी में इस सीजन का पहला मैच खेला। उनके ही पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में उन्हें दो झटके दिए जिससे आरसीबी ने केवल 42 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। लियाम लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में 54 और टिम डेविड ने 18 गेंद में नाबाद 32 रनों की पारी खेलकर टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचाया था। जवाब में गुजरात ने जोस बटलर के 39 गेंद में नाबाद 73 रनों की पारी से आठ विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया।
#3 लखनऊ सुपर जॉयंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल को लखनऊ में अपना पहला हम मैच खेला था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG की टीम केवल 171 रन बना सकी थी। जवाब में पंजाब ने 22 गेंद और आठ विकेट शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 69 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंद में नाबाद 52 रनों की पारी खेली। नेहाल बढेरा ने भी केवल 25 गेंद में नाबाद 43 रन बना दिए।
#2 गुजरात टाइटंस
गुजरात ने इस सीजन का अपना पहला मैच अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने कप्तान श्रेयस के 42 गेंद में नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर 243 रन बना दिए थे। जवाब में गुजरात ने साई सुदर्शन और जोस बटलर के अर्धशतकों के दम पर मैच को करीबी बनाया लेकिन अंत में पंजाब को 11 रन से जीत मिल गई।
#1 राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान ने इस सीजन गुवाहाटी में दो मैच खेले जो उनका दूसरा घरेलू मैदान था। अपने पहले घरेलू मैच में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम केवल 151 रन बना सकी थी। जवाब में कोलकाता ने क्विंटन डी कॉक के नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर 15 गेंद शेष रहते हुए मैच अपने नाम किया था।